आजम खां की रिहाई से मुसलमान खुश, लेकिन अखिलेश की बेरुख़ी ने छोड़ा गहरा ज़ख्म – मौलाना शाहबुद्दीन रजवी

SHARE:

बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सीतापुर जेल से आजम खां की रिहाई मुस्लिम समाज के लिए खुशी की बात है। हाई कोर्ट के आदेश पर करीब 2 साल बाद मिली आजादी ने उनके समर्थकों में जश्न का माहौल बना दिया है।

मौलाना रजवी ने कहा कि आजम खां ने रामपुर की जनता और प्रदेश के विकास में अहम योगदान दिया है। लेकिन खुशी के साथ यह ग़म भी है कि समाजवादी पार्टी को खड़ा करने वाले आजम खां को ही अखिलेश यादव ने संकट की घड़ी में अकेला छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि यह एहसान फरामोशी का सबसे बड़ा उदाहरण है।

उन्होंने मशवरा दिया कि अब समय आ गया है जब आजम खां अपने बिखरे साथियों को फिर से एकजुट करें और नई राजनीतिक पार्टी का गठन करें। अगर 2027 के विधानसभा चुनाव में वह मजबूती से उतरते हैं तो मुस्लिम समाज खुलकर उनके साथ खड़ा दिखाई देगा और इससे अखिलेश यादव को भी उनकी असली ताकत का एहसास होगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!