सांसद छत्रपाल सिंह ने दिव्यांगजनों को निशुल्क ट्राई साइकिलों का किया वितरण

SHARE:

मीरगंज। विकासखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद छत्रपाल सिंह, विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार और बीडीओ कुलदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 

 

इस अवसर पर 110 दिव्यांगजनों को निशुल्क ट्राई साइकिल और कंबल वितरित की गई। वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद छत्रपाल सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बुनियाद केंद्र की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है, जहां दिव्यांगजनों को पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं।

 

कार्यक्रम में जिला विकलांग अधिकारी चमन सिंह ने बताया कि सभी दिव्यांगजनों की सहायता सुनिश्चित की जाएगी। शिविर के दौरान कुछ दिव्यांगजनों, जैसे साहिद पुत्र बब्लू निवासी खमरिया सानी को तत्काल उपकरण उपलब्ध नहीं हो सके। अधिकारियों ने उन्हें शीघ्र ही प्रमाण पत्र और उपकरण देने का आश्वासन दिया।शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन उपस्थित रहे।

 

 

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, रमेश कुर्मी,मनोज गंगवार, तेजपाल फौजी, राजू भारती, विशाल गंगवार, हरीश राजपूत, राजेश गंगवार,गजेंद्र गंगवार,चौ.अजय वीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!