कोविड  से  वचाव  के लिये शीशगढ़ सी एच सी पर किया गया मॉक ड्रिल

SHARE:


अजहरुद्दीन ,

बरेली : शीशगढ़  में  कोरोना महामारी से  निपटने के लिये  सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र पर आज ए सी एम डॉ सी पी सिंह द्वारा मॉक ड्रिल करके कोविड की चौथी लहर  से निपटने  तैयारियों को परखा गया। 
मंगलवार को  ए सी एम डॉ सी पी सिंह व शेरगढ़ सी एच सी के प्रभारी डॉ नैन सिंह शीशगढ़ सी एच सी पहुंचे।  डॉक्टर नैन ने  समस्त स्टाफ के साथ  कोविड  से निपटने को मॉक ड्रिल परीक्षण किया गया। साथ  ही  स्टाफ को समझाया गया कि कोविड से कैसे निपटना है।  शीशगढ़  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 30 बैड है यदि  कोविड  की चौथी लहर आती है तो उसके लिए अस्पताल के कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद है। 





 मॉक ड्रिल परीक्षण पूरी तरह सफल रहा जो कुछ खामियां थी उनको पूरा करा दिया गया है हमारा स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद है

  डॉ सी पी सिंह
 ए सी एम ओ
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!