बरेली।फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में चल रहा 15 दिवसीय रामलीला मेला रविवार देर रात संपन्न हो गया। 21 सितंबर से शुरू हुए इस मेले का समापन भगवान श्रीराम के राजाभिषेक और राजगद्दी लीला के भव्य मंचन के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे माहौल में भक्ति व उत्साह का रंग छा गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा ने रामलीला मंचन करने वाले कलाकारों, दुकानदारों, पत्रकारों और मेले में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा ने कहा कि भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और त्याग की प्रेरणा हमें जीवन में अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने और भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मेला कमेटी के अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान सहित सभी पदाधिकारियों ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, मेला मंत्री ठाकुर महिपाल सिंह, मेला प्रबंधक सुनील पांडेय, मीडिया प्रभारी डॉ. मुदित प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, व्यापारीगण और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, दीपक तोमर, अमित सिंह, कमल गुप्ता, भाजपा नेता जतिन चौहान, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, सभासद प्रदीप गुप्ता, प्रदीप गर्ग, राहुल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, पत्रकार खेमपाल गंगवार, राजकुमार कश्यप, पवन पांडे, बबलू सैनी, केसी शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, स्कूल प्रबंधक रमन जायसवाल, दौलत राम गुप्ता, नेत्रपाल सिंह, प्रधान वेदपाल सिंह, वरिष्ठ कॉन्ट्रेक्टर जगत सिंह (सनी), गौरव मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
समापन समारोह में भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा मैदान गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
