ओमकार गंगवार, संबाददाता
मीरगंज (बरेली)। बरेली जनपद के मीरगंज तहसील कस्बा में साप्ताहिक बंदी के दिन दो जगहों पर लगने वाली शनि बाजार के विरोध में मीरगंज उद्योग व्यापार मण्डल उतर आया है। और शनिवार को श्रम आयुक्त एवं उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के अपरिहार्य कारणों से न मिलने पर राजस्व निरीक्षक को सर्राफा व्यापार मण्डल अध्यक्ष मीरगंज राम नरायन गुप्ता के नेतृत्व में सौंपा दिया।
व्यापार मण्डल ने मांग की है कि शनिवार के दिन दोनों जगहों पर लगने वाले बाजार को बंद कराया जाये।
मीरगंज उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज तहसील कस्बा में बाजार में शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी रहती है। वहीं कुछ लोग कस्बा में ही संचालित प्रकाश मण्डप में काफी समय से अबैध रूप से शनिवार के दिन ही बाजार लगवा रहे हैं। जिससे कस्बा के स्थाई दुकानदारों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। इस मामले में अबैघ बाजार बंदी हेतु उच्च स्तर पर कार्यवाही चल ही रही थी कि अब कुछ लोगों के द्वारा मीरगंज में ही दूसरी जगह तहसील कार्यालय के समीप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला ग्राउन्ड पर भी शनिवार के दिन बाजार लगवाना शुरू कर दिया है। इससे कस्बा के स्थाई व्यवसायियों पर और भी बुरा असर पड़ने लगा है।
इस मामले में व्यापार मण्डल ने एसडीएम मीरगंज/श्रम आयुक्त बरेली को संबोधित ज्ञापन अबैध रूप से साप्ताहिक बंदी के दिन शनिवार को दोनों ही स्थानों पर लगने वाली शनि बाजार को तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन राजस्व निरीक्षक को सौंपा है। और चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापार मण्डल उच्च स्तर तक पहुंचकर आंदोलन करने को मजबूर होगा।
ज्ञापन देने वालों में मीरगंज उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता, संजय गुप्ता, नरेंद्र गंगवार, अनूप गुप्ता, अक्कू गुप्ता, रजनीश गुप्ता, सुशील कुमार, संजीव गुप्ता, अमर दीप गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, अजीत कुमार गुप्ता, समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
