मीरगंज (बरेली)। खरीफ फसल हेतु किसानों को हो रही खाद, बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने मंगलबार को बरेली जनपद के तहसील मीरगंज गेट पर जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अंत में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि वर्तमान में खरीफ फसलों की बुआई एवं धान की रोपाई का कार्य चल रहा है। और इस समय किसानों को खाद और बिजली आदि की जरूरत है।
लेकिन प्रदेश की योगी सरकार किसानों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। बिजली कटौती से किसान बेहाल है और खाद सरकारी गोदामों पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। खाद की कालाबाजारी हो रही है। बिचौलिया किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं। जिससे किसान खाद पाने हेतु जगह जगह सरकारी गोदामों पर लाइन में खड़ा हुआ है। कांग्रसियों ने चेतावनी दी कि किसानों को उनकी समस्या से निजात नहीं मिली तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर आने को मजबूर होंगे। और जन आंदोलन होगा।
धरना प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, मुराद वेग एडवोकेट, एआईसीसी सदस्य इल्यास अंसारी, मो0 रिजवान वारसी, नदीम अख्तर एड0, मो0 इस्लाम, देवकी नन्दन कश्यप, चन्द्रकांत सागर, संदीप शर्मा, जुबैद, होरी लाल, रामपाल माली, राहुल कश्यप, केहरी सिंह मोहम्मद रईश एड0 छेदा लाल आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
