बरेली, 18 अगस्त। युवक कांग्रेस ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बरेली की वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग और सरकार पर जमकर निशाना साधा।
युवा जिलाध्यक्ष साहिब सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी का फ्रंटल विभाग बनकर कार्य कर रहा है। यह देश की जनता के साथ धोखा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पारदर्शिता नहीं बरती गई तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नदीम सिद्दीकी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने बीजेपी को समर्थन दिया था, सरकार उस पर खरी नहीं उतरी। अब ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि जब-जब देश का युवा सड़क पर उतर कर आंदोलन करता है, तब यह समझ लेना चाहिए कि सरकार के अंतिम दिन नजदीक आ चुके हैं।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव हसनैन, युवा विधानसभा अध्यक्ष युसूफ सेफी, मो. अशरफ, युवा सचिव तैय्यब अली, जाहिद अल्वी, जिला उपाध्यक्ष शोएब शकील, बिलाल शाह, युवा सचिव सर्वजीत सिंह, राजदीप सिंह, लकी सिंह, फतेह सिंह, मंजीत सिंह और मीरा एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
