सड़क सही कराने के लिये उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

 

बहेड़ी। देवरनिया के प्राथमिक विद्यालय के रास्ते में गंदगी व कीचड़ जमा होने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि रोड पर कीचड़ व गंदगी होने के कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई स्कूली बच्चे कीचड़ में गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

 

 

नगर पंचायत देवरनिया निवासी मो0 आसिफ का कहना है कि मोहल्ला फहीमांचल के प्राथमिक विद्यालय देवरनिया के करीब 50 मीटर दूरी पर रोड पर पानी भर जाने के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड की ईंटे बैठ जाने के कारण आये दिन कींचड़ में बच्चों के गिर जाने से कपड़े खराब होने व चोट लग जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार वह नगर पंचायत मे रास्ता सही कराने के लिये प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। नगर पंचायत के चेयरमैन द्वारा कहा जाता है कि बजट आने के बाद ही काम होगा। उसने समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!