सन्देशखाली में हो रही घटनाओं के विरोध में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

बहेड़ी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता मंच से जुड़े लोगों ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय को सौंपा। उन्होंने कहा कि इस समय पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है और दलितों पिछड़ों को वहां की मौजूदा सरकार व उसके गुंडे गरीबों पर जुल्म कर रहे हैं। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

 

ज्ञापन में उन्होंने कह कि पश्चिम बंगाल में गैर मुस्लिम विशेषकर अनुसूचित जाति के परिवारों पर किये जा रहे अत्याचारों का वह विरोध करते हैं। विवाहित युवतियों के साथ बलात्कार और अपहरण की घटनाये की जा रही हैं जोकि निंदनीय और आपत्तिजनक हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस सरकार की नाकामी को छिपाने और अपराधियों को बचाने में लगी हुई है।

 

 

उन्होंने मांग की कि घटनाओं की सीबीआई द्वारा जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा और आर्थिक सहायता दी जाये। पश्चिम बंगाल की सरकार को भंग कर वहां शीघ्र राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र भदोरिया, नगर कारवां अनुज गुप्ता, सुनील रस्तोगी, राहुल गुप्ता, जबर सिंह, अवनीश भदोरिया, दीपचंद पांडे, विशालदीप, कुंवरसेन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!