बरेली । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा कि मुझसे सलमान खान के बारे में शरियत का हुक्म पूछा गया है, मैं उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में शरियत का हुक्म बताता हूं, कि उन्होंने राम मंदिर के प्रचार के लिए बनाई गई राम एडीशन घड़ी अपने हाथों में पहन रखी है, इस नाम से अपने हाथ में इस तरह की घड़ी को पहनना नाजायज और हराम है।
मौलाना ने कहा कि सलमान खान भारत की मशहूर शख्शियत है, लाखों की तदाद में उनके चाहने वाले हैं और साथ ही वो मुसलमान भी है। ऐसी सूरत ए हाल में गेर इस्लामी कार्यो करना शरियत के खिलाफ है, ऐसे कार्यो से उनको बचना चाहिए और जो गैरशरई काम किए हैं उससे तोबा करें।

Author: newsvoxindia
Post Views: 97