मौलाना शहाबुद्दीन ने कुंभ के मेले में धर्मांतरण होने की जताई आशंका , सीएम योगी को लिखा पत्र

SHARE:

बरेली । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने  महाकुंभ मेले में साधू संतो द्वारा दिए जा रहे धर्मांतरण पर दिए बयान को लेकर चिंता जताई है। साथ ही  मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि इस तरह के कार्यक्रमो पर प्रतिबंध लगाया जाए। पत्र में मौलाना ने लिखा है कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि महाकुंभ मेला प्रयागराज में कई सौ मुसलमानो का धर्मांतरण कराया जायेगा।
आपके नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून पास किया है, अब ऐसी सूरत-ए-हाल मे कुंभ मेले मे मुसलमानो का धर्मांतरण कराया जाता है तो वह धर्मांतरण कानून के दायरे में आयेगा, और इससे देश व प्रदेश भर मे तनाव फैलने की संभावना है ।इसलिए धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए। पत्र में आशा व्यक्त की गई है कि  कुंभ मेला एक धार्मिक कार्यक्रम है । वह  अच्छे और अमन शांति के साथ सम्पन्न हो। यहां से जो पैगाम जाये वो समाज को जोड़ने वाला हो न की समाज को तोड़ने वाला हो।
सीएम योगी को भेजे गए पत्र की कॉपी
मौलाना ने यह भी जोर देकर कहा कि अगर सैकड़ों मुसलमानो को धर्मांतरण कराया गया तो कट्टरपंथी विचार धारा रखने वाले मुस्लिम संगठनों और ईसाई मिशनरीस को काफी फायदा पहुंचेगा, और उनको कहने का भरपूर मौका मिल जायेगा।इसलिए आपसे अनुरोध है कि कुंभ मेला में धर्मांतरण कार्यक्रम पर फौरी तौर पर रोक लगाई जाए, ताकि देश में जो संस्थाएं या व्यक्ति धर्मांतरण का खामोशी से कार्य करते है उनके हौसले पस्त हो। मौलाना ने कहा है कि उत्तर प्रदेश धर्मांतरण एक्ट प्रभावशाली अंदाज में लागू है, जिसके तहत गतवर्षो कई लोगों की गिरफ्तारियां  भी हो चुकी है। इन तमाम तत्वों का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार को काम करना चाहिए।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!