Mathura: क्विज प्रतियोगिता माहिरा, यूथ मैराथन में सचिन और रानी प्रथम

SHARE:

मथुरा, एनवीआई रिपोर्टर

जिला एड्स नियंत्रण समिति मथुरा के तत्वावधान में युवा उत्सव 2025 के तहत क्विज प्रतियोगिता और यूथ मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में टीबी और एचआईवी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने एचआईवी एवं टीबी से संबंधित जानकारी पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। माहिरा ने प्रथम, रूबल ने द्वितीय तथा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को क्रमशः 1500, 1200 और 1000 रुपये की धनराशि व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश राठौर द्वारा किया गया।

यूथ मैराथन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव यादव एवं बीएसए कॉलेज के प्राचार्य ललित कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ कराई। दौड़ बीएसए कॉलेज से टैंक चौराहे होते हुए पुनः बीएसए कॉलेज लौटकर समाप्त हुई। पुरुष वर्ग में सचिन ने प्रथम, महेश ने द्वितीय और लव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग में रानी प्रथम, मोहिनी द्वितीय और काजल तृतीय रहीं। इन्हें भी क्रमशः 1500, 1200 और 1000 रुपये की धनराशि एवं प्रमाणपत्र दिए।

इस अवसर पर दिशा कलस्टर अलीगढ़ से ललित त्यागी, वृषभान गोस्वामी (उपाध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसाइटी), अशोक कौशिक (केआर कॉलेज), विवेक अग्रवाल, वीरेन्द्र राणा, सोनू गोयल, आलोक तिवारी, अखिलेश दीक्षित, शिव कुमार, अनूप चौधरी, पंकज, अर्जुन, योगेश, निश्चल, प्रकाश कुमार, श्याम बाबू शुक्ला, शिवम उपाध्याय, किरण, प्रियंका, सचिन आदि उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव यादव ने कहा कि “युवाओं की ऊर्जा और सहभागिता समाज को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।” बीएसए कॉलेज के प्राचार्य ललित कुमार शर्मा ने कहा- “टीबी और एचआईवी जैसी बीमारियों से बचाव के लिए समय पर जांच, सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार अपनाना जरूरी है।” वहीं, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश राठौर ने युवाओं से आग्रह किया कि “वे इस जागरूकता को अपने आसपास के लोगों तक पहुंचाएं और स्वस्थ मथुरा के निर्माण में भागीदार बनें।”

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!