बरेली। ब्रह्मचारी कलिकानंद गौशाला धर्माथ चैरिटेबिल ट्रस्ट के बैनर तले भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 4 नवंबर से 10 नवंबर 2024 के बीच बाबा श्री त्रिवटी नाथ मंदिर , कृष्ण कथा स्थल पर कथा व्यास श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज के मुखारविंद से होगी। इस संबंध में शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित हुई जहां पूर्व विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समस्त बरेलिवासियों को कथा में आने का निमंत्रण दिया साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार शहर में भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस बार परमपूज्य कैलाशानंद गिरी महाराज के मुखारविंद से श्री मद भागवत कथा का शुद्ध हिंदी में सुनने का सभी को सौभाग्य मिलेगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की सभी भागवत कथा को सुनने त्रिवटी नाथ मंदिर 4 नवंबर से 10 नवंबर से प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से जरूर पहुंचे । कथा का समापन हर रोज शाम 6 बजे को होगा। वहीं भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि बेहद खुशी का मौका है कि परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद महाराज से श्रीमद भागवत कथा के बरेली आ रहे है। उनकी इच्छा है शहर वासी कथा को सुनने हर रोज पहुंचे और बच्चों को भी लेकर पहुंचे ताकि हमारे संस्कार इसमाध्यम से और मजबूत हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि
बताया कि चार नवंबर को सुबह नौ बजे कथा स्थल से कलश यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। इसमें पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं सिर पर कलश रखकर निश्चित मार्ग से निकलेंगी। कलश यात्रा का कई जगह पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। चार नवंबर को दोपहर दो बजे से कथा शुरू होगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनील यादव, डॉक्टर अनिल शर्मा ,पुनीत अग्रवाल ,हर्ष वर्धन आर्या सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 7