भोजीपुरा।डीजे न बजाने पर बरातियों ने डीजे आपरेटर की पिटाई कर दी।गुस्साए डीजे कर्मचारियों ने बरातियों की पिटाई कर दी। पथराव और लाठी डंडे चले तो बरातियों में भगदड़ मच गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बरातियों को पकड़ कर बंदी बना लिया। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी बुद्धसेन की पुत्री पूनम की शादी भोजीपुरा के कुंवर बैंकट हॉल में कल बुधवार को संपन्न हो रही थी। रामपुर के कस्बा मिलक से बारात आई थी।रात्रि में बारात पहुंची तभी दरवाजे की रस्म के चलते लड़की के पिता बुद्धसेन ने डीजे बंद करा दिया था।तभी बाराती आ गए और डीजे संचालक से डीजे बजाने को कहा।
डीजे पर बैठे आपरेटर सर्वेश कुमार ने डीजे बजाने से इंकार कर दिया।तभी बाराती गुस्सा गए और डीजे आपरेटर सर्वेश की पिटाई कर दी। सर्वेश के सिर में गंभीर चोट लगी।इसके बाद डीजे कर्मचारियों ने बरातियों पर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।बारात में आई कारों को डंडों और ईंटों से शीशे तोड़कर कारें क्षतिग्रस्त कर दीं।लाठी डंडों और पथराव की घटना के बाद बरातियों में भगदड़ मच गई। बरातियों ने डायल 112 नम्बर लगाया लेकिन डायल 112 का नम्बर नहीं लगा तब बरातियों ने भोजीपुरा थाने मोबाइल काल कर सूचना दी।
सूचना पर भोजीपुरा थाने से एस आई रनवीर सिंह फोर्स लेकर पहुंचे। पुलिस ने दूल्हा पक्ष के तीन बरातियों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया।लाठी बाजी पथराव की घटना में डीजे मालिक नवल किशोर व आपरेटर सर्वेश कुमार, और बरातियों में हर्षित व रामसरन घायल हो गए। बारात में गाड़ियां लेकर आए विश्वास सिंह,जागन लाल, मनोज आदित्य, विपिन की कारें क्षतिग्रस्त हो गयीं।घटना की दूल्हा के पिता मिलक रामपुर निवासी तुलाराम ने और डीजे मालिक नवल किशोर ने घटना की तहरीर भोजीपुरा थाने में दी है
