सिरौली। लकड़ी चुराने के शक में पड़ोसियों ने एक मां बेटी को लाठी डंडों से जमकर पीटा जिसमें मां बेटी बुरी तरह घायल हो गई। मामले की शिकायत थाना सिरौली पुलिस से की गई है इस मामले में थाना सिरौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। कस्बा सिरौली के मोहल्ला प्यास की रहने वाली नन्ही बेगम ने थाना सिरौली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पड़ोसी बबलू की छत उनके घर की छत से मिली हुई है। बबलू की छत से लकड़ी चोरी हो गई तब उसकी पत्नी फरजाना ने लकड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगी। जिसका विरोध करने पर उसका पति बबलू अपने साथी जीशान के साथ लाठी डंडे लेकर आया और दोनों के साथ जमकर मारपीट करने लगे। बचाने आई मेरी लड़की शबनम को भी जमकर मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। नन्ही बेगम ने मामले की शिकायत थाना सिरौली पुलिस से की। थाना सिरौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर बबलू,फरजाना तथा जीशान पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
