बरेली । गांव की बाजार से सब्जी खरीद कर वापस लौट रहे बाइक सवार मामा भांजे को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मामा की मौके पर ही मौत हो गई और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जसनपुर निवासी 40 वर्षीय लालाराम गोस्वामी पुत्र ढाकन लाल की बीती रात लगभग 10 बजे जुआ गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के गांव बाजनगर निवासी उसका उसका भांजा गोपाल गोस्वामी घायल हो गया मृतक के घर वालों ने बताया कि लालाराम कल अपने भांजे के साथ पास के गांव मवई से सब्जी खरीदने के लिए मोटरसाइकिल से गया था जहां से रात में दोनों घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े लालाराम की मौके पर मौत हो गई और गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया ।
दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक पांच बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम प्रतिभा है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 15