बरेली। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अन्तर्गत गत वर्षों में वित्तपोषित इकाईयों को द्वितीय ऋण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने हेतु (जिनकी आयु 18 वर्ष से कम न हो) ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विनिर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपये तथा सेवा उद्योग हेतु प्रोजेक्ट कास्ट 25 लाख रुपये तक का आवेदन कर सकते हैं और ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को 15 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान तथा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान अनिवार्य है।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने दी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय बैंक द्वारा प्रथम ऋण का स्वीकृति पत्र, बैंक द्वारा प्रथम ऋण अदायगी का प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फोटो, आई.टी.आर.सी.ए. द्वारा प्रमाणित बैलेंस शीट, उद्योग आधार एवं बैंक सहमति पत्र सहित वेबसाईट www.kviconline.gov.in/pmegp पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय-35 यू/4ए, रामपुर बाग, बरेली व दूरभाष संख्या 0581-2567395 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 27