फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा टला: रनवे से फिसला प्राइवेट जेट, सभी यात्री सुरक्षित

SHARE:

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई। औद्योगिक क्षेत्र मोहम्मदाबाद की हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट जेट टेकऑफ के दौरान अनियंत्रित होकर रनवे से फिसल गया

और झाड़ियों में जा घुसा। हादसे में विमान में सवार सभी यात्री और दोनों पायलट सुरक्षित रहे

 

सूत्रों के मुताबिक, यह प्राइवेट जेट एक बियर फैक्ट्री के एमडी का था, जो फर्रुखाबाद आए थे औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन इकाई का निरीक्षण करने। निरीक्षण के बाद जेट उड़ान भरने की तैयारी में था कि अचानक विमान का संतुलन बिगड़ गया।

घटना के बाद एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। विमान को झाड़ियों से बाहर निकालने का कार्य जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र की हवाई पट्टी पर हुई। राहत की बात यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई और बड़ा नुकसान होने से बच गया।

फर्रुखाबाद में रनवे पर हादसा, प्राइवेट जेट झाड़ियों में घुसा – एमडी और पायलट सुरक्षित

Slug:

farrukhabad-private-jet-runway-accident-safe

Meta Description:

फर्रुखाबाद में औद्योगिक क्षेत्र की हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट जेट उड़ान भरते समय अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गया। हादसे में सभी यात्री और पायलट सुरक्षित रहे।

Tags:

#FarrukhabadNews #PrivateJetAccident #BreakingNews #UttarPradeshNews #Mohammadabad #BeerFactoryInspection #UPBreaking


क्या आप चाहेंगे कि मैं इसका वीडियो स्क्रिप्ट वर्ज़न (एंकर लाइन + विजुअल क्यूज़ के साथ) भी तैयार कर दूँ ताकि आप इसे न्यूज़ क्लिप या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उपयोग कर सकें?

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!