प्रदीप कुमार
आंवला(भमोरा)। आंवला के थाना भमोरा क्षेत्र में दो सप्ताह पहले सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटे गए गहने और अवैध असलाह बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर जिले के अन्य थानों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, देवचरा बल्लियां रोड पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की गई। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक सिपाही अनिल कुमार कंधे में गोली लगने से घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए।

Author: newsvoxindia
Post Views: 29