विवि में 48वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक की शुरुआत कल से,

SHARE:

 

बरेली । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की 48वीं अंतर  महाविद्यालयी एथलेटिक महिला-पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ  विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। महिला वर्ग की 35 व पुरूष वर्ग की कुल 55 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिओं के उ‌द्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह सचान, विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परविार कल्याण उ०प्र०, मुख्य अतिथि एवं कुलपति, प्रो० के० पी० सिंह जी द्वारा रंग बिरंग गुब्बारे तथा कबूतर छोड़कर एथलेटिक प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया साथ ही खिलाडियों को आशीष बचन तथा उत्कृट प्रदर्शन हेतु प्रयास एवं सफलता के लिए शुभकामनायें दी।

Advertisement

 

 

क्रीडा सचिव, डा० आलोक श्रीवास्तव जी द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया तथा प्रतिभागी खिलाडियों को भी हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन देते हुए सफलता के लिए शुभकामनायें दी साथ ही क्रीड़ा सचिव द्वारा स्पोर्टस के क्षेत्र में विश्वविद्यालय प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।कार्यक्रम का संचालन डा० बिमल प्रकाश ने किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव  अजय कृष्ण यादव, सहा० कुलसचिव श्रीगती सुनीता यादव, प्रो० एस०के० पाण्डेय, प्रो० तुलिका सक्सेना, प्रो० ए०के० सिह. प्रो० जे० एन० मौर्य, डॉ० अमित सिंह, डा० अमित वर्मा, डा० नीरज कुमार, प्रो० चारू मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहें।

 

प्रतियोगिता में मेडिकल टीग विश्वविद्यालय की तरफ से स्वास्थ्य केन्द्र के प्रशासक डॉ० अमित वर्मा एवं एडवांस ओजस्वी डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा खिलाडियों हेतु निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया।निर्णायक मण्डल में  जे० एस० द्विवेदी, मुख्य रैफरी तथा पूर्वोत्तर रेलवे की एथलेटिक टीम के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में श्री राम सेवक यादव, श्री ओव पी० मिश्रा, श्री सुपांशु मिश्रा,  तपन वर्मा,  इफ्तेखार आदिल,  धर्मेन्द्र कुमार सैनी,  संजीव अग्रवाल,  जहीर अहमद,  रमजान अली,  रोहित चौधरी , संजीद, सुश्री अंलकृता,  प्रमोद कुमार,  नेत्रपाल आदि की भी विशेष भूमिका रही।

सचिव क्रीडा परिसर द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन कल दिनांक 10.12.2023 को प्रात: 06:30 बजे से एथलेटिक प्रतियोगितायें प्रारम्भ होगी जो सायं 05:00 बजे एक चलेगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!