राष्ट्रीय बजरंग दल के पांच दिवसीय प्रशिक्षण  का हुआ शुभारंभ 

SHARE:

आँवला:- निजी विद्यालय में राष्ट्रीय बजरंग दल का युवाओं के लिए प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि बजरंग दल राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह के कहा राष्ट्र धर्म का कार्य करने एवं संगठन का विकास और विस्तार करने के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा युवकों का प्रतिवर्ष वीर हिंदू विजेता हिंदू शौर्य प्रशिक्षण का आयोजन होता है। वर्ग में कार्यकर्ताओं को शारीरिक बौद्धिक विकास के साथ आत्मरक्षा राष्ट्रीय सामाजिक आंदोलन आदि के विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त होता है।
Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सुनील  गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया   कि  अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का युवा आयाम राष्ट्रीय बजरंग दल जोकि पूरे देश भर में छुट्टियों के माह जून में युवाओं को योग कबड्डी, बौद्धिक, निशाना बाजी ,दंड कला ,आदि का प्रशिक्षण देता है। जिसमें युवा दूर-दूर जनपदों से आकर यहां 5 दिन के लिए रहकर शिक्षण प्राप्त करते हैं। और समाज में जाकर देश और धर्म के लिए अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। वहीं इस प्रशिक्षण वर्ग के सहयोगकर्ता के रूप में करीब 12 शिक्षक गण जिसमे एड अर्पित गुप्ता लक्ष्य भेद कला, राहुल मिश्रा एवम ललित सोलंकी नियुद्ध कला, धर्मपाल सिंह दंड कला दंड युद्ध कला, शुभम शर्मा बाधा कला जैसे विषयों पर शिक्षण देंगे इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री हरेंद्र सिंह, प्रांत महामंत्री सुनील गुप्ता, प्रांत मंत्री अर्पित भामाशाह एडवोकेट, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला महामंत्री अनुपम शंखधार, जिलाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, रोहित शर्मा,हिमांशु सोलंकी, किशन,चौहान शिवम चौहान,अनिल सिंह राठौड़ आदि लोग मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!