फतेहगंज पूर्वी में किराना की दुकान में लगी आग में लाखों का नुकसान

SHARE:

बरेली । फतेहगंज पूर्वी के शाहपुर बनियान में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक थोक किराना व्यापारी की दुकान में आज सुबह 4 बजे के करीब आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दुकान के मालिक अशोक गुप्ता को सूचना दी।अशोक गुप्ता अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई।
दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।व्यापारी अशोक गुप्ता का आरोप है कि किसी खुराफाती ने जानबूझकर उनकी दुकान में आग लगाई है। उन्होंने कुछ लोगों पर शक जताया है। गुप्ता का यह पुश्तैनी किराना का व्यवसाय है। आग में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।अशोक गुप्ता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि जब वह दुकान पहुंचे, तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!