लखीमपुर खीरी।
किशोरी सोमवार रात करीब 10:30 बजे शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मंगलवार सुबह उसका शव गांव के पास एक गन्ने के खेत में खून से लथपथ हालत में मिला।
शव की स्थिति बेहद दर्दनाक थी — किशोरी के चेहरे और नाक पर गंभीर चोटों के निशान थे, और गले में उसके ही बालों की चोटी कसकर लपेटी गई थी। शरीर के पास ज़मीन पर भी खून फैला हुआ मिला, जिससे साफ है कि मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। दुष्कर्म की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक किशोरी को मिर्गी आने की जानकारी भी मिली है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।
फिलहाल घटना ने क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
