महेशपुर शिवसिंह गौशाला में भूसा-चारे की कमी और गंदगी, एक ही दिन में तीन स्तरीय जांच

SHARE:

 

भोजीपुरा। महेशपुर शिवसिंह स्थित हरी गोपाल ट्रस्ट संचालित गौशाला में आठ गायों की मौत की शिकायत के बाद प्रशासनिक अमला एक्शन में आ गया। सोमवार को दिनभर में सीवीओ, बीडीओ और एसडीएम सदर ने अलग-अलग समय पर निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।

गौशाला में भूसा और हरे चारे की कमी, गंदगी और पानी की व्यवस्था में खामियां सामने आईं। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल ने आरोप लगाया कि चार दिन पहले भूख-प्यास से तड़पकर आठ गायों की मौत हो चुकी है। पानी की सप्लाई के लिए लगा समरसेवल खराब था, जिससे गौवंश प्यासे रहे।

 

शिकायत पर कमिश्नर, डीएम और सीडीओ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर टैग कर मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।सुबह करीब 10 बजे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनमोहन पांडेय, बीडीओ भोजीपुरा शिरीष वर्मा, धौंराटांडा पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजय वर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी ने निरीक्षण किया। सीवीओ ने हरे चारे और भूसे की कमी स्वीकार करते हुए जल्द व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान अधिकारियों के सामने तीन मृत गायों को संचालक डीसीएम में लादकर ले गया, जबकि उसने दावा किया कि गाय बीमार हैं और इलाज चल रहा है।

शाम को एसडीएम सदर प्रमोद कुमार और पशु चिकित्साधिकारी भोजीपुरा डॉ. राजीव कुमार सिंह ने पुनः निरीक्षण किया। गौशाला में फैली गंदगी देख एसडीएम ने संचालक बाबा जयदेव शास्त्री को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

यह मामला अब प्रशासन की निगरानी में है और संबंधित विभागों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!