- पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी,
- अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में भी सफल ,
बरेली। कोतवाली पुलिस ने आमने सामने की मुठभेड़ ने लूट और छिनैती के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुताबिक 28 जून को स्टेट बैंक की मेन ब्रांच के पास से पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के संबंध में पीड़िता ने तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चौपला ओवरब्रिज के नीचे तीन काम उम्र के बाइक पर तीन संदिग्ध युवक दिखे , पुलिस ने जब युवकों को पास जाकर पूछताछ करने की कोशिश की ने खुद को घिरा देख पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस ने जब अपनी आत्मरक्षा में फायरिंग की तो एक युवक के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो युवक अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से घायल युवक से पूछताछ की तो उसने अपना सोनू उर्फ़ डिल्ली पुत्र कश्यप निवासी संजय नगर निवासी थाना बारादरी बताया। आरोपी के ऊपर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और 1350 रूपए भी वरामद किये है।
इस घटना में सोनू के दो अन्य साथी अमर सिंह , अनिल गुर्जर भागने में सफल रहे है। एसपी राहुल भाटी ने बताया कि 28 जून को बारादरी और कोतवाली में छिनैती की घटना हुई थी। इस संबंध में दोनों थानों में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसी मामले में अपराधियों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे। 2 जून को कोतवाली पुलिस को अभियुक्तों के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौपला ओवरब्रिज के नीचे अभियुक्त हो सकते है। मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर जान लेने के मकसद से फायरिंग की गई। जब पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाई तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो बदमाश भागने में सफल जो गए। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसका उपचार चल रहा है। जल्द फरार बदमाशों को गिरफ्तार करके उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 11