जानिए गोचर मे ग्रहों की यह रहेगी स्थिति ,

SHARE:

ज्योतिषाचार्य ,विपिन चंद्र शर्मा

Advertisement

वर्तमान समय मे गोचर मे ग्रहों की विचित्र स्थिति बनी हुई है, शायद ही किसी का ध्यान इस पर गया हो ।वर्तमान समय मे समस्त ग्रह केवल 4 राशियों मे एकत्रित हो गये है, और यह  4 राशियां क्रमशः: धनु,मकर,कुंभ और मेष है, बाकि समस्त राशियाॅं खाली है।(राहु- केतु छाया ग्रह है , और वे सदैव एक दूसरे के समसप्तक रहते है , राहु केतु कि कोई राशि नहीं होती इसलिये इस स्थिति मे हम राहु-केतु को नहीं ले रहे है।)14 फरवरी से समस्त ग्रह केवल 3 राशियों मकर,कुंभ और मेष मे होंगे , चंद्रमा सवा 2 दिन बाद अपनी राशि बदलता रहेगा।जब समस्त ग्रह 2-3-4 राशियों मे पास-पास आकर संयोग करे तो इस धरती पर बडी उथल-पुथल होती है , किसी के जीवन मे अचानक अच्छी परिस्थितियां बनती है तो किसी के जीवन मे अचानक विपरीत परिस्थितियां बनती है।

 

 

यह ठीक वैसे ही है जैसे तराजु के एक पलडे मे समस्त भार हो तो वह पलडा नीचे हो जाता है , और खाली वाला ऊपर हो जाता है।ऐसे ही ब्रह्मांड के एक भाग मे समस्त ग्रह एकत्रित हो चुके है।वर्तमान समय मे सभी के मन और जीवन मे बड़ी उथल-पुथल होगी। मार्च के मध्य से शनि मंगल एक साथ हो जायेंगे, जो इस सृष्टि मे दुर्घटनाओं और अग्नि जनित घटनाओं को जन्म देंगे।आपके जीवन मे शुभ अशुभ फल इस पर निर्भर करता है कि आपकी ग्रहदशायें किस प्रकार कि चल रही है और जो ग्रह आपकी दशा मे है वह गोचर मे कहाॅं घूम रहा है‌।अगस्त 2024 तक ब्रह्मांड मे इसी प्रकार का संयोग बना रहेगा।

ज्योतिषाचार्य
 विपिन चंद्र शर्मा
8791120660

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!