आंवला। नगर सिरौली में एक घर की छत पर शनिवार की सुबह एक आवारा सांड चढ़ गया फिर क्या था मोहल्ले में हड़कंप मच गया आवारा सांड लोगों को मारने के लिए इधर-उधर भागने लगा तो लोगों ने जैसे तैसे बचकर अपनी जान को बचाया और वही मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना सिरौली नगर पंचायत को दी गई।
दरअसल नगर सिरौली के मोहल्ला साहूकारा के रहने वाले बाबू चौकीदार की छत पर शनिवार की सुबह एक आवारा सांड चढ़ गया, जब आसपास के लोगों ने यह नजारा देखा तो सभी लोग डर गए। उन्होंने घटना की सूचना सिरौली नगर पंचायत को दी।
छत पर चढ़े हुए आवारा सांड ने कई घंटे तक छत पर चढ़कर उत्पात मचाते हुए लोगों को दौड़ाया । अब चुनौती भरा काम यह हो गया कि छत पर चढ़े हुए विशालकाय आवारा सांड को कैसे छत से उतारा जाए। वहीं सूचना पर नगर पंचायत की टीम भी पहुंच गई और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवारा सांड को छत से उतारा गया। छत पर चढ़े हुए आवारा सांड को उतारते हुए सिरौली नगर पंचायत की टीम के पसीने छूट गए जिसके बाद मोहल्ले के लोगों की जान में जान आई।
