News Vox India
खेती किसानी

मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली। आंवला पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। ग्राम रहटुईया निवासी रामसेवक ने दर्ज कराई । रिपोर्ट में बताया उसके  नाम जमीन का बैनामा है जिससे विपक्षी ने चिहड कर जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है आए दिन घर में घुसकर पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से हाथ में गंडासा लेकर घुस आया और मारपीट की। सूचना पुलिस को दी तभी विपक्षी ने अपने ससुराली बुला लिए और घर में घुसकर हमला कर दिया। जिसमें परिवार वाले घायल हो गए।

Advertisement

 

 

 

पुलिस ने पीड़ित के आधार पर रामपाल, पंचम और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है तो वहीं दूसरे पक्ष के रामपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया अपने बच्चों और रिश्तेदारों के साथ घर में खाना खा रहा था तभी अचानक विपक्षी एक राय होकर लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। बचाने आए रिश्तेदार को भी मारा पीटा। पुलिस ने पीड़ित के आधार पर रामसेवक, छत्रपाल, दीपक, ज्योति और खुशबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

Related posts

जाने किस राशि के जातक के जीवन हो मंगल , देखे अपना राशिफल

newsvoxindia

खेत की मेंड काटने के विरोध पर पड़ोसी ने दी जान से मारने की धमकी

newsvoxindia

ट्रक चोरी का मुकदमा कोर्ट के आदेश पर 5साल बाद दर्ज हुआ

newsvoxindia

Leave a Comment