बरेली। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत जनपद के परम्परागत कारीगरों (भुर्जी समाज) को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चयनित लाभार्थी संदीप कुमार, सचिन कुमार, पप्पू, धर्मवीर, गोविन्द राम, पूरन लाल ग्राम बिथरी चैनपुर, महेन्द्र पाल ग्राम घंघोरा पिपरिया पोस्ट भोजीपुरा, मनोज कुमार ग्राम महोरनियॉ पोस्ट बडसर, राजू ग्राम व पोस्ट अहमदाबाद, अमन ग्राम मीरपुर चिटी पोस्ट मनौना को आज कुल 10 नग आधुनिक पॉपकॉर्न मेकिंग मशीनों का निशुल्क वितरण विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल के हाथों द्वारा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 35 यू/4ए रामपुर बाग, बरेली में किया गया।यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5