जमीन की रजिस्ट्री के लिए उधार रुपये नहीं देने पर ही 2 पर मुकदमा दर्ज

SHARE:

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी। विक्रय खेतिहर जमीन की रजिस्ट्री के समय उधार किए गए करीब नौ लाख रुपए हड़पने को लेकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जमीन खरीदने वाले उत्तराखंड के दो लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।जानकारी के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सेवानिवृत फौजी विजयपाल सिंह ने गांव मोहम्मद गंज में मौजूद करीब 23 बीघा जमीन उत्तराखंड के जिला उधमसिंह के थाना गदरपुर के नगर गुंगचैया निवासी दो सगे भाई अरविंद आर्य,अविनेंद्र कुमार आर्य को करीब 47 लाख रुपए में बेची थी।

 

 

गत वर्ष 18 अक्टूबर को बैनामा के समय खरीददार ने करीब साढ़े नौ लाख रुपए अगले दिन देने को कह दिया था।लेकिन अगले महीनो तक उधार किए गए रुपए नही दिए।जिसके चलते विजय पाल सिंह ने जब उधार धनराशि देने का दवाब बनाया।आरोप है खरीददार दोनो भाई झगड़े पर उतारू हो गए।विजय पाल सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।तब पीड़ित फौजी ने कोर्ट की शरण ली।कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने खरीददार दोनो भाई अरविन्द सिंह आर्य, अवनेंद्र कुमार आर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!