पूजा पाठ करते हुए रखें यह सावधानियां , जीवन होगा खुशहाल ,

SHARE:

नीतू मिश्रा ,

वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट ,

बरेली :  ईश्वर की कृपा को प्राप्त करना उतना मुश्किल नहीं जितना की समझा जाता है। ईश्वर भाव प्रिय है,भक्ति के लिए भगवान और भाव अपने आप में सम्पूर्ण है।  यदि हम वैज्ञानिक और ऊर्जा के आधार पर बात करें तो दिशाओ की सकारात्मक ऊर्जा को प्रयोग में लेकर हम ईश्वर भक्ति द्वारा अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते है और जीवन को बेहद खुशहाल बना सकते है। हम जिस स्थान पर पूजा आराधना करते है थोड़ा वास्तु थोड़ा ज्योतिष के नियमो को अपना कर जीवन मे बहुत कुछ प्राप्त कर सकते है।
पूजा के लिए दिशा हमेशा ईशान कोण को  सर्वोत्तम  माना गया  है।

 

 

इसके अतिरिक्त पूजा स्थान में प्रयोग करने वाले रंग सर्वदा हल्के ही होने चाहिए। पूजा में कभी भी नीले, काले,भूरे,स्लेटी रंग का चुनाव नही करना चाहिए।  जिस स्थान पर पूजा करना है उस स्थान के पवित्रीकरण का ध्यान अति आवश्यक है,इसके अतिरिक्त दीपक पूजन,किताब पूजन,भोग में सात्विकता भी बेहद आवश्यक है। एकाग्र मन,वास्तु,ज्योतिष सिद्धांत और वैज्ञानिक नियमों  के साथ भावनाओं से परिपूर्ण आराधना आपके जीवन को खुशहाल बना सकती है।

देखिये यह वीडियो

 

 

सिद्धि वास्तु सेंटर
नीतू मिश्रा-वास्तु विशेषज्ञ (डबल डिग्री,गोल्ड मेडलिस्ट)ज्योतिषी
सम्पर्क-7017705271

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!