भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़। इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला चौकी क्षेत्र बंजरिया के जंगल से सामने आया है। यहां एक कलयुगी माँ ने जन्म लेते ही अपने नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया। मासूम को कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया।

ग्रामीणों ने जब झाड़ियों में कुत्तों को कुछ खाते देखा तो पास जाकर देखा कि वह नवजात का शव था। यह दृश्य देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कुत्ते शिशु का एक हाथ खा चुके थे। ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात को किसने फेंका।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कृत्य किसी बिन ब्याही माँ का हो सकता है, जिसने समाज की लोकलाज के डर से अपने ही बच्चे को झाड़ियों में फेंककर उसकी जिंदगी छीन ली। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को दहलाकर रख दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।




