बरेली ।महाशिवरात्रि के मद्देनजर बरेली प्रशासन अपनी तैयारियां में जुटा हुआ है। जिले के आलाधिकारी जिले के नाथ मंदिरों पर जाकर व्यवस्थाओं को परख रहे है तो पुलिस के आलाधिकारी भी महाशिवरात्रि का पर्व शांति से निपटे उसके लिए प्लान तैयार कर रहे हैं । एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि महाशिवरात्रि के लिए पुलिस ने काफी तैयारियां की है।
शहर के प्रमुख मंदिरों पर ड्यूटी लगाई गई है। वहीं अच्छी तादात में फ़ोर्स तैनात होने के साथ सिविल डिफेंस की टीम का भी सहयोग रहेगा । शहर में जितने भी जुलूस रहेंगे उनका भी भृमण किया गया है। वहां पर भी रुट का मार्च किया गया है। साथ ही मंदिरों पर एक्स्ट्रा फोर्स पर भी लगाया गया है।महाशिवरात्रि के मौके पर नाथ मंदिरों में तड़के सुबह से ही शिवालयों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। शहर के सभी सात नाथ मंदिरों की विशेष मान्यतायें है।
बरेली को पूरे भारत वर्ष में नाथ नगरी के रूप में जाना जाता है यहां के चारों कोनों पर देवों के देव महादेव के प्राचीन मंदिर है जिनकी अपनी मान्यताएं है। हालांकि आमतौर पर देखा जाता है कि सभी नाथ मंदिरों में सबसे ज्यादा अलखनाथ ,त्रिवटी नाथ मंदिर , बनखंडी नाथ मंदिर , में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु पहुंचते है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 77