बरेली।जोगीनवादा गोलीकांड में नामजद आरोपियों पर अब सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। अधिवक्ता रीना सिंह और उनके परिजनों पर जानलेवा हमला करने के मामले में सौरव राठौर को गैंग लीडर बनाते हुए, टिंकू राठौर समेत सात बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने सभी की चल-अचल संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी है।
घटना 9 दिसंबर 2024 की है, जब अधिवक्ता रीना सिंह ने मोहल्ले के ही सौरव राठौर और उसके साथियों पर उनके पति लखन सिंह और परिजनों पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। हमले में तीन लोग गोली लगने से घायल हुए थे और एक व्यक्ति का पैर टूट गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि सौरव राठौर के खिलाफ पहले से हत्या की कोशिश, अवैध हथियार, मारपीट और दंगा जैसे 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस ने सौरव को गैंग लीडर और शिवम, आकाश, विशाल, टिंकू, लालू और संतोष शाहू को गिरोह का सक्रिय सदस्य बनाया है।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि एसपी क्राइम और एसएसपी से अनुमति लेकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरोह की अवैध कमाई और संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने फरार आरोपियों टिंकू राठौर और अभिषेक तमंचा पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बाकी सभी आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
“गिरोह के आपराधिक इतिहास को देखते हुए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। संपत्तियों की जांच के बाद आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।” – अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
