जानकी का श्री राम के साथ हुआ विवाह,

SHARE:

बरेली। श्री रानी महालक्ष्मी बाई रामलीला समिति चौधरी मोहल्ला बरेली के तत्वावधान में 456 वीं रामलीला में दिन की रामलीला में श्री राम विवाह, कन्यादान, कलेवा की लीला का मंचन किया गया। इससे पूर्व शाम को रानी साहब के फाटक चौधरी मोहल्ला बरेली से श्री राम बारात भी निकाली गई।

 

 

श्री राम बारात का शुभारंभ संतोष कुमार गंगवार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री ने श्री राम लक्ष्मण विश्वामित्र की आरती उतार कर किया। श्री राम बारात में सबसे आगे श्री गणेश भगवान, शंकर भगवान राजा दशरथ, वशिष्ठ जी, भरत शत्रुघ्न एवं राधा कृष्ण शंकर पार्वती की मनोरम झांकियां थी। सबसे पीछे बैंड वालों के साथ भगवान श्री राम, गुरु विश्वामित्र के साथ सिंहासन पर विराजमान थे ।

 

राम बारात रानी साहब के फाटक से प्रारंभ होकर घोसी मस्जिद, बानखाना चौधरी मुरावपूरा केला बाग, अलखनाथ मंदिर से चौधरी तालाब पर संपन्न हुई। जहां जनक द्वारा जानकी जी का श्री राम के साथ विवाह संपन्न हुआ। श्री राम बारात में राम गोपाल मिश्रा, हरिश्चंद्र शुक्ला, धीरेंद्र शुक्ला, शिवनारायण दीक्षित, प्रभु नारायण तिवारी, घनश्याम मिश्रा, श्रेयांश बाजपेई, बृजेश प्रताप सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में राम भक्त सम्मिलित हुए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!