मीरगंज (बरेली)। प्रधानमंत्री की जनहित से जुड़ी भारतीय जन औषधि केंद्र की योजना अब देहात इलाके में भी भलीभूत होती नजर आ रही है। जिससे जनता को लाभ भी पहुंच रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज में भी जन औषधिक केंद्र का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक डा0 डी0 सी0 वर्मा एवं भाजपा बरेली के जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा एवं ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ कर दिया गया।
इस केंद्र के अस्पताल में संचालित होने से आम जनमानस को दवाएं वाहरी मेडिकल स्टोर से महगे दामों पर अब खरीदना नहीं होंगीं। और जनता को सस्ते दामों पर ही सभी दवाएं उपलब्ध हो सकेंगीं। और जनता को इससे बेहद लाभ पहुंचेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के अधीक्षक डा0 वैभव राठौर का कहना है कि अस्पताल में दबाओं का भंडार है, और यदि किसी भी समय दवा की कमी हो जाती है तो सस्ते दामों पर सभी दवाएं जन औषधि केंद्र से मिल सकेंगीं।
उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि अव क्षेत्रीय जनता जन औषधि केंद्र से दवाएं सस्ते दामों पर खरीद सकती है। इसका क्षेत्रवासी लाभ उठाएं। जन औषधि केंद्र के शुभारम्भ के दौरान जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, एवं विधायक प्रतिनिधि के0पी0राना भी मौजूद रहे।
