इंटरनेशनल

ये महिलाएं पूरी जिंदगी में सिर्फ अपनी शादी के दिन ही स्नान करती है।

Advertisement


अफ्रीका में हिम्बा आदिवासी जाति की महिलाएं महिलाएं पूरी जिंदगी में सिर्फ अपनी शादी के दिन ही स्नान करती है। बैसे तो दुनिया में कई जातियां या समुदाय हैं जो अनादि काल से अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हैं। इनमें से कई समुदाय के रीति-रिवाज के बारे में जानकर आप हैरान हो जाओगे। अफ्रीका अपने सबसे पुराने रीति रिवाज के लिए मशहूर है, यह बात तो आप जानते ही होंगे। अफ्रीका के नामीबिया में हिम्बा नामक एक आदिवासी जातीय समूह बसा हुआ है, जो आज अपने पुराने रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। उनके रिवाज इतने कठिन होते हैं जिसे महिलाओं को पीड़ा और यातनाएं सहन करनी होती है।

 

इस जाति की महिलाओं को अफ्रीका में सबसे खूबसूरत माना जाता है, अगर आपको भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा तो आपको खुद वहां पर जाकर इसे महसूस करना चाहिए। हिम्बा समुदाय श्रृंगार को अपने जीवन का अपने जीवन में अहम हिस्सा मानते हैं, जो खुद को बाहरी दुनिया से अलग कर लेता है। महिलाएं अपने जीवन में केवल एक बार स्नान करती हैं और वे अपनी शादी के दिन ही स्नान करती हैं। इन महिलाओं की त्वचा का रंग लाल होता है, जिसकी वजह यह है कि वह आयुर्वेद का बहुत अच्छा उपयोग जानते हैं।

 

 

दरअसल ये महिलाएं नहाने की जगह एक खास तरह की जड़ी-बूटी को उबालकर उसकी भाप से शरीर को ऊर्जावान बनाए रखती हैं, इस प्रक्रिया के बाद महिलाएं हाथ धोने के लिए पानी का इस्तेमाल भी नहीं करती हैं क्योंकि शरीर से गंध नहीं फैलती है | वे अपनी त्वचा को धूप से बचाने के लिए एक खास तरह के लोशन का इस्तेमाल करते हैं। यह लोशन मुख्य रूप से जानवर की चर्बी और हाय आयरन ऑक्साइड से बनाई जाती है। आपको पता होगा कि हमारे यहां कई जमीनों के रंग लाल पाए जाते हैं इसका मतलब यह है कि उसी जमीन में आयरन ऑक्साइड बहुत ज्यादा मात्रा में है। हालांकि, हेमेटाइट धूल उनकी त्वचा और पूरे शरीर को लाल कर देती है। यह लोशन अन्य जीवों के काटने से भी बचाता है। अफ्रीका में जहरीले जानवर बहुत मात्रा में पाए जाते हैं जिससे बचने का यही एक तरीका है।

Advertisement
newsvoxindia

Recent Posts

उर्से शाहिदी के मौके पर हुआ जलसा ए सीरातुननबी

बहेड़ी। हजरत मौलाना सय्यद शाहिद अली मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर बाद…

13 hours

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह…

15 hours

पुलिस से शिकायत करने पर दिव्यांग को दुकान में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना…

15 hours

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का दो पर केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।व्यापारी द्वारा चावल खरीदने को लेकर खाते में रुपए डलवा दिए।लाखों रुपए भेजने के…

16 hours

घर मे धुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर…

16 hours

मेष -मिथुन के जातकों को आज रखनी है कुछ सावधानियां , देखे आज का अपना राशिफल

दैनिक राशिफल : 19 मई ,दिन रविवार , वर्ष 2024 , ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला ,…

16 hours