अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की सभा में संगठन को मजबूत करने पर जोर

SHARE:

मीरगंज। रविवार को केएसजी इंटर कॉलेज के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की एक अहम सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता ठाकुर सुबोध सिंह चौहान ने की, जबकि इसमें प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता एवं एवीएन प्रेमपाल सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।बैठक में संगठन के विस्तार एवं हिंदू समाज की रक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

 

 

इस दौरान शैलेन्द्र सिंह भदौरिया को ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष पद पर कुश गुप्ता तथा तहसील संयोजक के रूप में विशाल गंगवार और सुमित वीरेंद्र राजपूत को पदभार सौंपा गया।सभा में करीब 30-40 बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में ठाकुर राकेश सिंह, अजयविंद सिंह, बृजेश सिंह, निश्चल गुप्ता, केतन गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

इस दौरान क्रांति महामंत्री ने कहा कि सनातन धर्म अपने चरम पर है, और हमें इसे मजबूत करने के लिए संगठित रहना होगा। बेटी बचाने और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के माध्यम से हम अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, विनोद जाम, महेश गुप्ता सहित कई अन्य प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!