जिलाधिकारी जिले में बढ़ रही दुर्घटनाओं पर हुए गंभीर , संकेतक लगाने के दिए निर्देश

SHARE:

जिला अधिकारी ने सात दिनों में रोड के सभी कार्यो को निपटारे के दिए निर्देश
बरेली।  अत्यधिक कोहरा पड़ने एवं सड़क पर समुचित संकेतक न लगे होने के कारण दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने घटनाओं को संज्ञान लेते हुए सड़कों का निर्माण कराने वाले समस्त विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को उक्त परिप्रेक्ष्य में निर्देशित किया है कि जनपद के अन्तर्गत सभी मार्गों पर समस्त आवश्यक स्थलों पर पर्याप्त संकेतक लगाये जायें एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाये। साथ ही रोड के दोनों ओर सफेद पट्टी भी पूर्ण रूप से दृश्यमान हो।
इसके अतिरिक्त मार्गों पर बने डिवाइडर के अवैध कट के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। वही पूर्व  में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के संबंध में नियमानुसार यथावश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के भी निर्देश दिये कि जनपद के सभी मार्ग यातायात हेतु पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी मार्ग के कार्य एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें , उन्होंने यह भी कहा कि यदि एक सप्ताह में  कार्यवाही कर कार्यवाही से अवगत नहीं कराया जाता है तो भविष्य में
साइनेज (signage) की कमी की वजह से होने वाली किसी भी दुर्घटना के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारी का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!