आगरा के मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें पिछले माह की अपेक्षा इस माह में सिर्फ मैनपुरी की रैंकिंग में सुधार पाया गया, जबकि अन्य जिलों की रैकिंग में गिरावट आई। पीएम सूर्य घर योजना में चारों जिलों की स्थिति खराब रही, जिसमें सुधार करने के निर्देश दिए। सीएम आवास योजना में मंडल के सभी जिले सी ग्रेड में रहे।
मंडलायुक्त सभी जिलों में स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। ग्राम्य विकास के तहत बैंक क्रेडिट में सभी जिले जल्द पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करें। इसके अलावा जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, पंचायती राज, मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी खराब स्थिति देखने को मिली। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मनरेगा, पंचायत सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि कर्मचारियों का मानदेय समय से दिया जाए। पंचायती राज में 15वां और 5वां वित्त आयोग की योजना में धनराशि की उपयोगिता पर लगातार प्रयास किया जाए।
पीडब्लूडी के सेतु और नई सड़कों के निर्माण में आगरा मंडल के चारों जनपदों की स्थिति खराब मिली। नई सड़कों के निर्माण में मथुरा जनपद में अनुमति न मिलने के कारण 3- 4 जगहों पर कार्य नहीं हो पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी के साथ समन्वय कर अनुमति लेने एवं जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण के तहत जो सड़के बनाई जा रही हैं उनके अनुरक्षण में सुधार लाया जाए। इसके अलावा निर्माणाधीन वृहद गोसंरक्षण केन्द्रों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। आवारा गोवंश क्षमतानुसार गोशालाओं में सरंक्षित किए जाएं। लिंक गोचर भूमि में वृद्धि कर पूर्व में वृद्धि की भूमि पर हरा चारा बोया जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी परिषदीय विद्यालयों में शौचालय, विद्युत संयोजन और बाउण्ड्रीवॉल निर्माण से संतृप्त किया जाए। जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के भुगतान जारी करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु योजना का प्रचार प्रसार किया जाए। ग्राम चौपाल अथवा पंचायत सचिव के माध्यम से घर-घर जाकर सीनियर सिटीजन के कार्ड बनाए जाएं।
पीएम सूर्य घर योजना एवं रूफ टॉप सोलर एनर्जी को लेकर मंडलायुक्त ने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की, डीएम को अलग से बैठक करने तथा ज्यादा से ज्यादा सोलर प्लांट स्थापित किए जाने की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग में लंबे समय से उचित दर की जो दुकाने निलम्बित हैं, उनका निस्तारण करने तथा जिन जिलों में मॉडल दुकानों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर पुरानी दुकानों को शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए।
आखिर में मण्डल में 50 करोड़ की लागत से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा की गई। आगरा में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था सेतु निगम के आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद जिले में धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे से पागल बाबा मंदिर तक 4 लेन निर्माण कार्य एवं यमुना नदी पर 2 लेन सेतु निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने तथा वृदांवन परिक्रमा मार्ग को दुरूस्त करने हेतु पीडब्लूडी को निर्देश दिए।
शिवाजी महाराज संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। वृदांवन स्थित नदी के घाटों के विस्तार एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना के संबंध में निर्देश दिए कि फाइनल ब्रीफ रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फिरोजाबाद और मथुरा में धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी लाने हेतु मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए।




