शीशगढ़।जिला ईंट निर्माता समिति द्वारा आयोजित बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने ईंट भट्टा व्यापारियों को पूरी सुरक्षा का आश्वासन देते हुए साइबर अपराध से सतर्क रहने की अपील की।
शीशगढ़ के नायक पैलेस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. हाजी आफताब अहमद ने की। उन्होंने भट्टा स्वामियों से कहा कि समिति के नियमों का पालन करें, किसी के बहकावे में न आएं और तय समय पर ही भट्टों का संचालन करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि समिति ने एकजुट होकर कार्य नहीं किया तो भट्टा उद्योग संकट में पड़ सकता है।
बैठक में रामपुर जिला ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष ने भी व्यापारियों को जागरूक रहने और यूनियन के नियमों का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। यदि कोई भट्टा व्यापारी धनराशि लेकर बाहर जाता है तो उन्हें सूचना दें, पुलिस स्तर से सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को चेताया कि साइबर अपराध से विशेष सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, हरसंभव मदद की जाएगी।
