बरेली।
लेकिन कहते हैं न—जिसे भगवान बचाना चाहे, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। यही हुआ इस बच्ची के साथ भी।तेज रफ्तार कार जब बच्ची से टकराई, तो वह कार के पहियों के बीच जा गिरी। उसी समय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने यह भयावह दृश्य देख लिया और जोर से चिल्लाया—“बच्ची गाड़ी के नीचे आ गई!” बुजुर्ग की आवाज जैसे भगवान का संदेश बन गई। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मारा और कार रोक दी। शोर सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े और बच्ची को गाड़ी के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गनीमत यह रही कि बच्ची को गंभीर चोट नहीं आई और स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घटना का वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर यही कह रहे हैं कि “मारने वाला ऊपर बैठा है, लेकिन बचाने वाला भी वही है।”
प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि घटना की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। जब पुलिस ने बच्ची के परिजनों से संपर्क किया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की तहरीर देने से इनकार कर दिया।
यह हादसा भले ही एक लापरवाही का परिणाम हो, लेकिन जिस तरह एक बुजुर्ग की सतर्कता ने मासूम की जान बचाई, उसे लोग ईश्वर की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं।
