बरेली। आंवला में भारतीय किसान यूनियन शंकर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी मंगलवार को सुबह 11:30 बजे बरेली में मौजूद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें महाराणा प्रताप चौराहा पर रोक लिया इसके बाद पुलिस के मान मनोवल के बाद यूनियन ने इंस्पेक्टर अपराध प्रमोद कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया प्रदेश में इस समय छुटटा पशुओं को लेकर किसान परेशान है, गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है, तहसील आंवला के ब्लॉकों में प्रधानों और सचिवों की मिली भगत से सरकारी धनराशि का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने आज अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उनके साथ कल्यान सिंह, तनुज कुमार, टीकाराम मौर्य, गंगा सिंह आदि मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 43