बांग्लादेश पर जब पाकिस्तान की सेना ने जुल्म ढाया तो भारत ने बचाया: प्रवीण तोगड़िया

SHARE:

 
अब नमक हराम, एहसान फरामोश हो गया है बांग्लादेश: प्रवीण भाई तोगड़िया 
भोजीपुरा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल हिन्दू ह्रदय सम्राट प्रवीण भाई तोगड़िया ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की।कहा कि जब पाकिस्तान की सेना जब बांग्लादेश की महिलाओं पर जुल्म कर रही थी तो भारत ने सेना भेजकर मदद की थी।अब बांग्लादेश ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला कर नमक हराम और एहसान फरामोश होने का प्रमाण पत्र दे दिया।श्री तोगड़िया भोजीपुरा स्थित दिव्यानंद आश्रम के मैदान में आयोजित हिंदू सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जब पाकिस्तान की सेना बहू बेटियों के साथ जुल्म ज्यादती कर रही थी।भारत ने सत्रह हजार सैनिक मदद के लिए भेजकर बांग्लादेश की मदद की थी।आज वही बांग्लादेश हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा है। उन्होंने इससे बांग्लादेश का असली चेहरा बेनकाब हुआ है। उन्होंने हिंदूओं की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को मंदिरों पर गांव वालों को एकत्रित कर हनुमान चालीसा का पाठ करें।इससे हमें ऊर्जा मिलेगी और हनुमान जी महाराज हम सबकी रक्षा करेंगे। तोगड़िया बोले राम मंदिर  करोड़ों हिंदूओं खून पसीने का परिणाम किसी एक का नहीं।वह हिंदूओं जगाने निकले हैं। उन्होंने कहा अब भारत के किसी गांव को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे।
उन्होंने महाकुंभ मेले में हिंदुओं को आमंत्रित किया कहा वहां सारी व्यवस्थाएं मिलेंगी सनातन को बचाने हिंदुओं जगाने के विषय पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख भोजीपुरा योगेश पटेल ने कहा एकजुट रहोगे तभी सनातन की रक्षा हो सकेगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!