शाहजहांपुर – केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा मुहिम से जुड़ने के लिए शाहजहांपुर के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस इस बार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मनाया जायेगा। जिसके चलते सरकार ने इस बार हर घर तिरंगा मुहिम की शुरुआत की है। हर घर में तिरंगा लहराये इसके लिए सरकार ने तिरंगा की बिक्री पोस्ट ऑफिस में शुरु की है। शहर के मुख्य डाक घर में 25 रुपये में तिरंगा झन्डा मिल रहा है। डाकघर में तिरंगा खरीदने के लिए लोगों की लाईन लग रही है। हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर ने बताया कि अभी तक पोस्ट ऑफिस से तीन लाख रुपये तक के तिरंगे झंडों की बिक्री की जा चुकी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 11