बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र में बुद्धवारफर्नीचर की तीन दुकानों में भयंकर आग लग गई। आग के चलते दुकानों में रखा फर्नीचर का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
बारादरी के कांकर टोला में देर रात किसी राहगीर ने दुकानों में आग लगते देखा इसके बाद उसने शोर मचाते हुए स्थानीय लोगों को बुलाया। आग इतनी भयंकर थी कि आग पर दमकल की टीम काबू पा सकती थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बारादरी पुलिस को दी गई। बारादरी पुलिस ने मामले की सूचना दमकल को दी।
मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद काफी देर में काबू पाया , तब तक तीनों दुकानों में रखा लाखों रूपए का माल जलकर राख हो चुका था। दमकल कर्मी ने बताया कि आग लगने की वजह भी तक स्पष्ट नहीं हैं। संभावना इस बात की है आग शॉर्टसर्किट से एक दुकान पर लगी होगी उसके बाद यह आसपड़ोस की दुकानों में फैली होगी। इस आग में फर्नीचर व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ हैं।
