बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद गांव में सनसनी मच गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी । मोके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी तब तक वह फरार हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है । वह तीन बच्चों का पिता भी बताया जा रहा है। बच्ची के गले पर चोट के निशान भी है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।एसपी ग्रामीण आंशिक ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने अपने पड़ोस की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 114