शीशगढ़। बच्चों के झगड़े में किशोर को दबंगो ने रास्ते में घेरकर लाठी डंडो से जमकर पीटकर घायल कर दिया।गंभीर रूप से घायल किशोर को परिजनों ने बरेली जिलाअस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।किशोर के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घायल किशोर आरिफ पुत्र स्वर्गीय मुन्ने उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी बंजरिया।किशोर के चाचा शफी अहमद पुत्र जहूर अहमद ने पुलिस को वताया कि गत 23जुलाई कोशाम 6बजे उनके भतीजे आरिफ का बाबू के लड़के से किसी बात पर झगड़ा हो गया था।बच्चों के झगड़े के बाद गाँव के ही बाबू पुत्र सूखे,याकूब पुत्र बशीर अहमद,सूखे पुत्र मंगल और नईम पुत्र मुन्ने ने भतीजे को रास्ते में घेरकर लाठी डंडो से जमकर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.जिसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।इलाज की व्यस्तता के कारण रिपोर्ट लिखाने देरी से आया हूँ।पुलिस ने उपरोक्त चारों दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
