सम्भल में हुए बवाल को लेकर शीशगढ़ पुलिस अलर्ट,निकाला फ्लैग मार्च,ड्रोन कैमरे से की निगरानी

SHARE:

 

शीशगढ़। रविवार को सम्भल में हुए बबाल को लेकर शीशगढ़ पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। नगर पंचायत शीशगढ़ मुस्लिम बाहुल्य कस्बा है। कस्बे में किसी भी तरह का उन्माद पैदा न हो इसलिए इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम पूरी तरह अलर्ट होकर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकसी बरतना शुरू कर दी है।

 

इसी को लेकर सोमबार को इंस्पेक्टर राधेश्याम की अगुबाई में शीशगढ़ पुलिस फोर्स ने कस्बे की प्रत्येक गली मोहल्लों व मेन सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर प्रत्येक गली मोहल्लों में होते हुए बापस थाने पहुंचकर समाप्त हो गया।इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरा उड़ाकर कस्वे में निगरानी भी की। साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान इंस्पेक्टर राधेश्याम ने लोगों को चेताया कि वह नगर में शांति व्यवस्था कायम रखें। किसी कोरी अफवाह का शिकार न हों,जिससे कोई धार्मिक उन्माद उतपन्न न हो। उन्होंने साफ चेताया कि अगर किसी ने किसी के बहकावे में आकर कस्वे का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

 

इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि बैसे कस्वा व थाना क्षेत्र शीशगढ़ शांति प्रिय कस्वा है। यहां के लोग हमेशा अपने काम से काम रखते हैं। लेकिन फिर भी एहतियातन कस्वे में शांति व्यस्था कायम रखने को उन्होंने आज पुलिस फोर्स के साथ कस्वे में फ्लैग मार्च निकालने के साथ साथ ड्रोन कैमरा उड़ाकर निगरानी भी की है। साथ ही लोगों को साफ लफ्जों में चेताया भी गया है कि कस्वे में शांति व्यवस्था कायम रखें और शान्ति पूर्ण बातावरण रखने को पुलिस का सहयोग करें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!