हल्द्वानी में छात्रों एवं पत्रकार पर  हुए हमले का परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने मार्च निकालकर जताया विरोध ,आरोपियों पर की कार्रवाई की मांग

SHARE:

बरेली। उत्तराखंड के शहर हल्द्वानी में परिवर्तन कामी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं व पत्रकार के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने के विरोध में परिवर्तन कामी छात्र संगठन ने  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को संबोधित  एक ज्ञापन  जिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम को सौंपा।

 

इस मौके पर संगठन के कैलाश ने बताया 28 सितम्बर को हल्द्वानी के एमबीपीयू कालेज में  शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस शांतिपूर्वक मना रहे थे ।एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आकर परिवर्तन कामी छात्र संगठन के छात्रों के साथ मारपीट की। और  इस दौरान भगत सिंह के पोस्टर को भी फाड़ दिया। घटना की कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ भी हाथापाई की गई। क्या देश के शहीदों को याद करना भी गुनाह है।

 

 

राष्ट्र‌वाद का दिखावा करने वाला यह एबीवीपी संगठन आजादी के अमर शहीदों को उनकी जन्मतिथि पुण्यतिथि पर याद करना भी बर्दाश्त नहीं कर पाता। हम मांग करते है कि परिवर्तन कामी छात्र संगठन व पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। देशभर में सामाजिक संगठनो पर हो रहे हमलों को बंद किया जाए।भगत सिंह विरोधी एवं देश विरोधी ऐसे लोगो की गुण्डागर्दी पर रोक लगायी जाये। ज्ञापन के दौरान कैलाश , दिशा , कृष्णपाल , प्रशांत , शिवानी , गणेश , फैजल , ध्यान चंद मौर्य आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!